विदेशी करेंसी बदलने के नाम पर ठगी में महिला समेत दो गिरफ्तार

0
91

 

देहरादून। पटेलनगर पुलिस ने विदेशी करेंसी नोट बदलकर ठगी करने वाले अंतरार्ज्यीय गिरोह के दो सदस्यों ( एक महिला एक पुरुष) को गिरफ्तार कर उनके पास से एक लाख आठ हजार रुपये, विभिन्न मोबाईल कम्पनी के 42 सिम, विभिन्न कम्पनी के 14 की पैड मोबाईल फोन,सऊदी अरब की करेंसी रियाल के पांच नोट बरामद किए हैं।

एसएसपी जन्मेंजय खंडूरी ने बताया कि यह गिरोह सऊदी अरब की करेंसी रियाल को भारतीय नोट में बदलने का लालच देकर ठगी करते थे। देहरादून के अलावायह गैंग दिल्ली एनसीआर में 10 व मुम्बई मे 15 घटना को अंजाम दे चुका है।

पटेलनगर में ऐसे की थी वारदात

करनपुर निवासी तिलकराम ने 25 दिसंबर को थाना पटेलनगर आकर प्रार्थना दिया था कि 17 दिसंबर को एक महिला उनकी करनपुर देहरादून स्थित पार्लर की दुकान में आई। महिला ने अपने पास सऊदी अरब देश की करेंसी रियाल के 50-50 रुपये के 1600 नोट होना बताया। मजबूरी बताते हुए उन्हे बदलने की मिन्नत की।उसकी बातों में आकर मैने अपनी पत्नी के गहने गिरवी रख उक्त करेंसी के बदले तीन लाख रुपये महिला के बतायेनुसार शख्स को ब्रहमपुरी आकर दे दिए। बदले में महिला व उसके साथ आया व्यक्ति ठगी कर उन्हें अखबार की रद्दी देकर भाग गया। पुलिस ने धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के बारे मे जानकारी कर आने जाने वाले मार्गों पर लगे लगभग 108 कैमरो को चैक किया गया। इसके अतिरिक्त आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त किये गये मोबाइल फोन की लोकेशन सीडीआर, आईडी प्राप्त करते हुए अभियुक्त गणो द्वारा प्रयोग किये जा रहे फोनो के IMEI नम्बरो को रन कराया गया। मोबाईल फोन पर लगाई आईडी का पश्चिम बंगाल का होना पाया गया। साक्ष्यों के संकलन कर ब्रहमपुरी से आरोपी महिला रिपा और जब्बार को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से ठगी करने के लिए लाए गये साऊदी अरब की करेंसी रियाल 50-50 रुपये के 05 नोट बरामद किए गए। दोनों ने पटेलनगर और प्रेमनगर में इस तरह की घटना करना स्वीकार किया।
—-

दर्जनों घटनाओं का इकबाल

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हमारा गिरोह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाला हैं। वर्तमान में हम दिल्ली में रह रहे हैं। हम दोनों गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर विदेशी करेंसी सऊदी अरब के नोट रियाल को बदलने को लेकर लोगों को लालच देकर ठगी करते हैं। इसके लिए हम गिरोह के महिला सदस्य को सऊदी अरब की करेंसी रियाल के पचास रूपये का नोट, जिसकी भारतीय रूपये में कीमत लगभग 950 रूपये है, को लेकर विभिन्न दुकानो व घरों में भेजते हैं। झूठी कहानी में शिकार के फंसने के बाद उन्हें ठग लेते थे।
—-
खुलासे में रहा सहयोग
एसपी सिटी सरिता डोबाल, सीओ सदर नरेन्द्र पन्त, पटेलनगर कोतवाल रविन्द्र सिह यादव, एसएसआई कुन्दन राम, बाजार चौकी प्रभारी
विवेक कुमार राठी, उप निरीक्षक योगेश दत्त, कांस्टेबल बृजमोहन सिह रावत, राजीव कुमार, श्रीकान्त ध्यानी, आशीष नेगी आदि का खुलासे में योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here