अजय सिंह ने खींची नई लकीर, केस भले ही बढे, दर्ज हो हर मुकदमा

0
49

हरिद्वार। उत्तराखंड में हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने नई लकीर खींची है। उन्होंने पुलिस को साफ सन्देश दिया है कि थानों में केस बढ़े ही बढ़ जाए, पीड़ितों के मुकदमें दर्ज करने में किसी तरह की हीलाहवाली ना की जाए। अमुमन पुलिस अपराध के अल्पीकरण और एफआईआर दर्ज कराने को लेकर ही बदनाम होती है। नए कप्तान का यह आदेश अपराध छिपाने में विश्वास रखने वाले थाना प्रभारियों के लिए किसी सबक से कम नहीं है।
आईपीएस अजय सिंह अपनी कार्यशैली को अलग से पहचान रखते है। उन्होंने ही देहरादून में एसपी सिटी रहते हुए पुलिसकर्मियों के साप्ताहिक अवकाश के लिए फार्मूला तैयार किया था। हरिद्वार के एसएसपी का कार्यभार संभालते ही पुलिस कर्मियों के 8 घंटे की ड्यूटी की व्यवस्था को लागू कर दिया। उन्होंने साफ निर्देश दिए कि बॉर्डर पर वाहनों को बेवजह रोककर परेशान ना किया जाए। उन्होंने मेले में ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत दी। अब उन्हें सिर्फ 8 घंटे ही मेले में ड्यूटी देनी होगी। एसएसपी अजय सिंह ने बड़ी बात कही है कि थानों में केस भले बढ़ जाए,लेकिन प्राथमिकता से पीड़ित के मुकदमे दर्ज किए जाए। एफआईआर दर्ज ना करने की शिकायत किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बता दे कि कम ही आईपीएस थाना प्रभारियों को इस तरह की छूट देते हैं कि वो केस बढ़ने से बिल्कुल ना डरे। मुकदमा दर्ज कर पीड़ित को इंसाफ दिलाने के लिए फोकस करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here