हरिद्वार। धर्म नगरी हरिद्वार में ट्रेजरी वार्ड में तैनात सिपाही ने मौत को गले लगा लिया। जवान ने यह कदम क्यों उठाया, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
रोशनाबाद कोषागार की सुरक्षा गार्द में तैनात सिपाही सुनील कुमार ने सरकारी असलाह से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर एसएसपी और तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस के मुताबिक सिपाही सुनील कलक्ट्रेट के ट्रेजरी गार्ड में तैनात था। बुधवार की सुबह उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस ने बताया कि सिपाही सुनील के बेटे का कुछ समय पहले एक्सीडेंट हुआ था और घर से भी तनाव चल रहा था।