उत्तराखंड को बाहरी राज्यों के अपराधियों की शरणस्थली नहीं बनने देगी पुलिस

0
95

देहरादून। पुलिस उत्तराखंड को बाहरी राज्यों के अपराधियों की शरणस्थली नहीं बनने देगी। पुलिस प्रमुख अशोक कुमार ने ऐसे अपराधियों पर नकेल कसने को एक अगस्त से विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए है।

उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एक अगस्त से 30 अगस्त तक उत्तराखण्ड में छिपने वाले बाहरी राज्यों के अपराधियों पर शिकंजा कसने को अभियान चलाने के निर्देश दिए है। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि पुलिस प्रदेश को अपराध और अपराधी मुक्त बनाने के लिए कटिबद्ध है। उत्तराखंड को अपराधियों की शरणस्थली नहीं बनने दिया जाएगा। कुछ अपराधी जो राज्य के बाहर अथवा राज्य में छिपकर निवास कर रहे है, उनको भी चिन्हित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। डीजीपी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में लगभग 545 वांछित अपराधी है। कुल लगभग 150 इनामी अपराधियों में 50 अपराधी प्रदेश के है, जबकि 100 अपराधी प्रदेश के बाहर के निवासी है। 1396 हिस्ट्रीशीटर है और 561 अपराधी प्रदेश में सक्रिय है, जिन पर कानूनी शिकंजा कसना जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here