मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। मंत्रिमंडल ने कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने पर कक्षा छह से लेकर 12 तक के स्कूलों को एक अगस्त से खोलने पर अपनी मोहर लगा दी है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने मीडिया को कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी। 11 प्रस्ताव आए, जिसमें नौ प्रस्ताव पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। 23 अगस्त से 27 अगस्त तक मानसून सत्र बुलाने का भी फैसला हुआ।
——
युवाओं को एक साल की छूट
धामी कैबिनेट ने फैसला लिया कि कोविड महामारी के चलते भर्ती परीक्षा नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में युवाओं को भर्तियों में एक साल की छूट दी जाएगी। यह फैसला 30 जून 2022 तक लागू होगा। जो अभ्यर्थी पहले ही फॉर्म भर चुके हैं, केवल उन्हीं को इसका लाभ मिलेगा.
—–
सृजित किए जाएंगे 500 नए पद
मंत्रिमंडल ने तय किया कि दून, श्रीनगर और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 500 नए पद सृजित किए जाएंगे। श्रीनगर के लिए 122, देहरादून के लिए 250 और हल्द्वानी के लिए 129 पद सृजित किए जाएंगे।
——
15 हजार से कम आय वालों को भी लाभ
देहरादून महायोजना जोनल प्लान 2025 में सरकारी भवनों को भवन निर्माण के साथ ही सभी राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को भी कार्यालय बनाने की छूट दी जाएगी। दिव्यांग, जिनकी इनकम 4000 रुपये तक की है, उन्हे अंत्योदय में शामिल किया जाएगा और 15 हजार से कम आय वालों को भी लाभ दिया जाएगा.