छात्र-छात्राओं को पढ़ाया नशे से दूर रहने का पाठ

0
47

 

देहरादून। नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत रानी पोखरी पुलिस ने बुधवार को दून भवानी इंटरनेशनल स्कूल डांडी पहुंचकर छात्र और छात्राओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई।

 

उत्तराखंड को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस को देहरादून जिले के समस्त शिक्षण संस्थानों, एनजीओ, ग्राम सभाओं, जनप्रतिनिधियों, एवं आम जनता को साथ लेकर व्यापक स्तर पर नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में थानाध्यक्ष रानी पोखरी शिशु पाल राणा ने भवानी इंटरनेशनल स्कूल डांडी में प्रधानाचार्या पुष्पा उनियाल एवं समस्त अध्यापिकाओं की उपस्थिति में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के समस्त छात्र छात्राओं को नशे कुप्रभाव, साइबर संबंधी अपराधों एवं ट्रैफिक नियमों के संबंध में जानकारी दी। छात्र- छात्राओं ने पुलिस के इस अभियान की सराहना करते हुए पूर्ण सहयोग की घोषणा की। थानाध्यक्ष राणा ने बताया कि आगे भी लगातार अन्य शिक्षण संस्थानों में भी जन जागरूकता अभियान जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here