-पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पंचायत चुनाव को लेकर धामी सरकार को घेरा
देहरादून, 28 जुलाई। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार में प्रस्तावित पंचायत चुनाव को लेकर धामी सरकार को घेरा है। सरकार पर चुनाव को जानबूझकर ना कराने का आरोप लगाते हुए रावत ने 6 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास पर उपवास पर बैठने की घोषणा की है।
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू है। हरिद्वार में ज़िला पंचायत के चुनाव को कोई ना कोई बहाना बनाकर सरकार लटका रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार एक नेता के दबाव में मनमाना आरक्षण लागू कर चुनाव कराना चाहती है। उन्होंने बताया कि इसके विरोध में वो 6 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास पर उपवास पर बैठेंगे।