देहरादून। 10 साल तक पुलिस के हाथों से लुढ़कता रहा टमाटर

0
80

उत्तराखंड की एसटीएफ ने मुंगी उर्फ टमाटर को किया गिरफ़्तार, 10 साल से थी तलाश।

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ ने डबल मर्डर के आरोपी एक हत्यारोपी को यूपी से पकड़ने में कामयाब रही है। पकड़ा गया बदमाश बीस हजार का इनामी भी था। आरोप हत्या, डकैती के मामलों में वांछित चल रहा था। जिसको उत्तराखंड की एसटीएप ने मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि देहरादून और हरिद्वार में गिरोह के साथ संगीन वारदात कर आतंक मचाने वाले डकैत मुंगी उर्फ श्यामबाबू उर्फ आरिज उर्फ टमाटर को स्पेशल टास्क फोर्स ने मुरादाबाद के ग्राम रतनपुरा, थाना पाकवाड़ा से गिरफ्तार किया है। इस आरोपी पर 20,000 रुपये का इनाम घोषित था।
मुंगी उर्फ़ टमाटर के खिलाफ देहरादून के ऋषिकेश से हत्या में दस हजार और हरिद्वार के थाना कलियर से डकैती में दस हजार का इनाम था। पुलिस को बदमाश की पिछले दस साल से तलाश थी। मुंगी के खिलाफ उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, बरेली और मुरादाबाद में हत्या के प्रयास, लूट आदि के मुकदमे दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here