प्रशिक्षणाधीन सीओ को पढाया पुलिस छवि सुधार का पाठ

0
62

देहरादून। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने प्रशिक्षणाधीन पुलिस उपाधीक्षकों को पुलिस छवि सुधार का पाठ पढ़ाया।
डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में पदोन्नत प्रशिक्षणाधीन पुलिस उपाधीक्षकों को ’’जन शिकायतों का निवारण एवं पुलिस छवि सुधार’’ पर पाठ पढ़ाया। पीड़ित केन्द्रित पुलिसिंग और फील्ड पुलिसिंग के बारे में दिए टिप्स। पीड़ित को न्याय दिलाने, सही जांच करने, जनता की शिकायतों का सही निस्तारण कर पुलिस की छवि में सुधार कर अच्छी पुलिस व्यवस्था बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस फोर्स में पुलिस उपाधीक्षक एक महत्वपूर्ण पद है आप अपने कर्तव्य का निर्वाहन निष्ठा, लगन एवं पारदर्शिता से करते हुये उत्तराखण्ड में मित्र पुलिस की भूमिका को साकार करने, जनता व पुलिस के मध्य आपसी सामंजस्य एवं जनसहभागिता से अपराधों के नियंत्रण करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here