देहरादून। क्लेमेनटाउन पुलिस ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर दूसरे की जमीन बेचने के आरोप में आरोपी जालसाज फहीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसके पास से फर्जी दस्तावेज और मोहर भी बरामद हुई है। इस मामले में कई अन्य लोगों के सामने आए हैं, जिनके खिलाफ साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है।
सुभाष नगर निवासी देवेंद्र मित्तल की ईदगाह के सामने स्थित भूमि को कुछ लोगों ने अपराधिक षड्यंत्र कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर वर्ष 2019 में विक्रय कर दिया था। इस सम्बंध में देवेंद्र कुमार मित्तल ने 7 फरवरी 2021 को थाना पटेल नगर पर मुकदमा दर्ज कराया था। बाद यह विवेचना क्लेमेनटाउन थाने में स्थानांतरित कर दी गई थी। पुलिस मोहम्मद वकील को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
क्लेमेंटाउन थानाध्यक्ष नरेंद्र गहलावत ने बताया कि लगातार दबिश के बाद मोहम्मद फहीम सिद्दीकी निवासी शिमला बाईपास को माजरा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से अभियोग से संबंधित फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए। गहलावत ने बताया कि अभियोग में अन्य व्यक्तियों के नाम भी प्रकाश में आए हैं, जिनके संबंध में विवेचना जारी है।