देहरादून।
पुलिस मुख्यालय ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए चलाए गए मिशन हौसला अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सिविल पुलिस, पीएसी और एसडीआरएफ के 100 पुलिसकर्मियों के नाम मांगे हैं। इन सभी जवानों को 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार मेडल से सम्मानित करेंगे।
नागरिक पुलिस का हिस्सा बन सकते है सशस्त्र पुलिसकर्मी
देहरादून। सशस्त्र पुलिस में दस साल सेवा देने वाले पुलिसकर्मी अब नागरिक पुलिस में अपनी सेवाएं दे सकेंगे। पुलिस मुख्यालय ने ऐसे पुलिसकर्मियों को लेने के निर्देश गढ़वाल और कुमाऊं के डीआईजी को दिए है।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने समस्त जनपदों में सशस्त्र पुलिस में कार्यरत 10 वर्ष से कम अवधि के आरक्षी, जो स्वेच्छा से नागरिक पुलिस में जाने के इच्छुक हों और निर्धारित शर्तों को पूर्ण करते हों, को 15 दिवस के भीतर नागरिक पुलिस में स्थानान्तरित करने के निर्देश कुमाऊं और गढ़वाल परिक्षेत्र प्रभारियों को दिए है।