मुझे मां बनना है, पति को दी जाए जमानत
नैनीताल। गैंगरेप में बीस साल की सजा काट रहे सज़ायाफ़्ता कैदी की पत्नी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मांग की है कि उसे मां बनना है, इसलिए उसके पति को जमानत दी जाए। हाईकोर्ट आरोपी की दो बार जमानत खारिज कर चुका है। हाई कोर्ट ने इस मामले में सरकार से राय मांगी है।
नैनीताल हाईकोर्ट में दायर याचिका में महिला ने बताया कि उसका पति नाबालिग गैंगरेप में 20 साल जेल की सजा काट रहा है। महिला ने याचिका में कहा कि वो मातृत्व सुख चाहती है, इसलिए उसके पति को कुछ समय के लिए जमानत पर रिहा किया जाए।हाईकोर्ट ने याचिका को स्वीकार करते हुए सरकार से राय मांगी है। कोर्ट ने पूछा है कि ऐसे मामलों में क्या प्रावधान है। बता दे कि याचिकाकर्ता के पति और उसके तीन साथियों को नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार के आरोप में 20 साल की सजा हो चुकी है।