देहरादून। पुलिस जवानों के ग्रेड पे को लेकर चिंगारी सुलगने लगी है। पुलिस अफसरों की तमाम कवायद के बावजूद पुलिसकर्मियों के परिजनों ने अब आंदोलन की राह पकड़ने की ठान ली है। इसी कड़ी में पुलिसकर्मियों के परिवार की तरफ से गांधी पार्क में बैठक करने को सिटी मजिस्ट्रेट से अनुमति मांगी है।
राज्य के पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे का मामला एक बार फिर तूल पकड़ने लगा है। पुलिस मुख्यालय के तमाम अधिकारियों ने अपने स्तर से अपील कर भरोसा दिलाया था कि सरकार का रुख सकारात्मक है, जल्द ही इसका हल निकाल लिया जाएगा। सरकार ने एक कदम आगे बढाते हुए विस्तृत रिपोर्ट को कैबिनेट की उप समिति गठित कर दी थी। सोशल मोडिया पर ग्रेड पे के मसले को लेकर खूब जोर आजमाइश चल रही है। इसी बीच पुलिस कर्मियों के परिवार की तरफ से सिटी मजिस्ट्रेट से 25 जुलाई को गांधी पार्क में बैठक करने की अनुमति मांगने से मामला गरमा गया है। पुलिस जवानों के परिजन जल्द से जल्द इस मसले को सुलझाना के पक्षधर है। अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन आंदोलन की रणनीति तय करने को बुलाई बैठक करने की इजाजत देता है या नहीं। फिलहाल पुलिसकर्मियों के परिजनों के इस कदम ने पुलिस अफसरों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है।