उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को देहरादून में कारगिल के शहीदों की शहादत को सलाम कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान शहीदों के परिजनों पूर्व सैनिकों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की। मुख्यमंत्री के मुताबिक द्वितीय विश्व युद्ध की वीरांगना व वेटरन की मासिक पेंशन को आठ हजार से बढ़ाकर दस हजार किया गया है। इससे राज्य के आठ सौ परिवारों को सीधा फायदा होगा। सीएम ने कहा कि एक सितंबर से राज्य में सैनिक सम्मान यात्रा भी निकाली जायगी। इसके तहत शहीदों के परिजनों और वीरता पदक से अलंकृत सैनिकों को सम्मान किया जाएगा।