उत्तरभारत / ऋषिकेश : कोरोना काल के बाद बड़े ही चंद प्रयासो के बाद चारधाम यात्रा को शुरू किया गया। वही अब चारधाम यात्रा के लिए लोगो ने अपना रेजिस्ट्रेशन करना शुरू कर दिया है। जिसमे अब तक लगभग 42 हज़ार लोगो ने अपना रेजिस्ट्रेशन करा दिया है। कोविड संक्रमण के चलते आर्थिक मंदी से जूझ रहे चारधाम यात्रा और पर्यटन से जुड़े कारोबारियों के लिए राज्य सरकार ने 200 करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज जारी कर संजीवनी देने का काम किया। जिसकी बदौलत चारों धाम के होटल, रेस्टोरेंट, टैक्सी संचालक आदि के साथ ही पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए एकमुश्त सहायता राशि सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गई है। पर्यटन विभाग की ओर से अब तक लगभग 15 हजार लोगों को 7 करोड़ की धनराशि वितरित की जा चुकी है। यह धनराशि लाभार्थियों के खाते में सीधे जमा कराये जा रही है। हर खबर पर हैं उत्तरभारत न्यूज़ की नज़र ……