उत्तरभारत / चंपावत : उत्तराखंड के चंपावत से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यहां पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें हादसे में ही व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि व्यक्ति के सर के ऊपर से ट्रक चढ़कर गुजर गया। जिसके कारण उसका सर कुचल गया और उसे दर्दनाक मौत मिली। हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान सुरेश के रूप में हुई है। सुरेश की उम्र 32 वर्ष है, वह अपनी बाइक से चंपावत होते हुए लोहाघाट जा रहा था। उसने बाइक पर अनाज की एक बोरी बांध रखी थी, लोहाघाट में एसबीआई के एटीएम के पास उस ने बाइक को साइड में खड़ा कर दिया। लेकिन बोरी के बोझ के चलते हैं वह बाइक के साथ सड़क पर गिर गया तभी पीछे से अचानक से ट्रक ने आकर टायर युवक के सिर पर चढ़ा दिया। जिसके कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद से गांव में मातम का माहौल पसरा हुआ है। वही परिवार वाले भी बुरी तरीके से रो-रो कर परेशान हैं. वहीं पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक संतोष सिंह निवासी पिथौरागढ़ को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है…..