कुछ इस तरह किया मुख्यमंत्री ने शहीदों को याद …

0
49

उत्तरभारत / देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को नमन किया। सीएम ने कहा कि इन्हीं शहीदों की बदौलत हमें उत्तराखंड राज्य मिला है। उनके सपनों को साकार करने के लिए सरकार पूरी तरह फिर संकल्प है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड के आंदोलनकारियों को राजकीय अस्पतालों की तरह मेडिकल कॉलेज में भी जल्द फ्री चिकित्सा सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके लिए जल्द शासनादेश जारी होने जा रहा है। आंदोलनकारियों के आश्रितों को पेंशन देने का शासनादेश जारी हो गया है। सीएम ने कहा कि वह कोरी घोषणाओं पर विश्वास नहीं करते हैं। 2017 से पहली सरकारों में घोषणाएं तो हजारों हुई, लेकिन शासनादेश सैकड़ों की जारी हो पाए। उनकी सरकार जो भी घोषणा करेगी उसे पूरा किया जाएगा। आंदोलनकारियों की समान पेंशन पर मंथन चल रहा है। जल्दी ही इस पर कुछ ना कुछ फैसला ले लिया जाएगा।

वही इस दौरान केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट, राज्यमंत्री यतिस्वरानंद, उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान यूपी सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here