कौनसी अभिनेत्री को गोल्डन वीजा पाने का हक़ मिला हैं ….

0
80

उत्तरभारत / देहरादून : हर किसी का ख्वाब होता है यूएई यानी यूनाइटेड अरब अमीरात में जाने का……. हर किसी का ख्वाब होता है कि वह वहां पर पहुंच जाए….. पर उनमें से कुछ ही चुनिंदा लोग वहां पर पहुंचते हैं….. उन्हीं में से है एक अभिनेत्री मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री इनका नाम है “उर्वशी रौतेला” उन्हें एक शानदार उपलब्धि हासिल हुई है। हम ऐसा क्यों कह रहे हैं क्योकि उन्हें यूएई गोल्डन विजा दिया है। इसके अलावा उन्होंने बताया हैं कि अगले 10 साल तक भी रह सकती हैं। अपने भारतीय महिला मेरे और मेरे परिवार के लिए यह खुशी का मौका है। मैं बहुत आभारी महसूस कर रही हूं ….

बता दे, उर्वशी रौतेला का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गोल्डन वीजा दस साल का रेजिडेंट परमिट है। जिसे यूएई खास लोगों को ही प्रदान करता है। इस खास सेवा की शुरुआत 2019 में की गई थी। यूएई ने इसकी शुरूआत निवेशकों व व्यापारियों को आकर्षित करने के लिए की थी। हाल ही में ये गोल्डन वीजा फेमस एक्टर संजय दत्त को भी मिला था। उन्होंने भी सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी थी। गोल्डन वीजा की भारी मांग को देखते हुए आर्टिस्ट को भी ये वीजा देना शुरू किया गया है। भारत की पॉपुलर टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा को भी गोल्डन वीजा मिल चुका है। इनके अलावा फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लुइस फिगो और टेनिस की दुनिया के नंबर-1 नोवाक जोकोविच भी गोल्डन वीजा हासिल करने वालों में शामिल हैं। अब इस लिस्ट में उर्वशी रौतेला का नाम भी जुड़ गया है। उर्वशी इस समय कई अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट व टूर में व्यस्त हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here