राज्य की प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर ने किया मेले का उद्घाटन

0
101

देहरादून। पुलिस लाइन में उपवा द्वारा आयोजित दो दिवसीय दीपावली मेले का आज से शुभारम्भ हो गया। उत्तराखण्ड राज्य की प्रथम महिला नागरिक श्रीमती गुरमीत कौर ने मेले का उद्घाटन किया। मेले के शुभारम्भ के पश्चात उनके द्वारा मेले का भ्रमण किया गया।


पुलिस परिवार द्वारा तैयार किये गये उत्पाद के अतिरिक्त स्थानीय उत्पाद भी मेले की शोभा बढ़ा रहे हैं। इस उपलक्ष्य में सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रीमती गुरमीत कौर ने उपवा द्वारा पुलिस परिवार के कल्याण हेतु किये जा रहे कार्यों, मेले में पुलिस परिवारों द्वारा तैयार किये गए क्राफ्ट (हस्तशिल्प) एवं पुलिस परिवारों द्वारा बनाये गए उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों एवं पकवानों की सरहाना की। रविवार को मेले के समापन में मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमती गीता धामी द्वारा पुलिस परिवार के सीबीएसई, आईसीएससी व उत्तराखण्ड बोर्ड में 10 वीं व 12 वीं के मेधावी छात्रों तथा मेले में स्टॉल में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरूस्कृत करेंगी। इसके अतिरिक्त पुलिस परिवार हेतु आयोजित लक्की ड्रा के विभिन्न विजेताओं को पुरूस्कृत कर मेले का समापन किया जायेगा।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने मेले में भ्रमण कर खरीदारी की। मेले में आकांक्षा सिन्हा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्रीमती मंदिरा गुंज्याल, उपाध्यक्ष, श्रीमती रूपाली ज्योति, सचिव, श्रीमती शिबा कृष्ण कुमार, सह सचिव, श्रीमती सुधा सेंथिल, सह सचिव, श्रीमती निवेदिता कुकरेती, पुलिस अधीक्षक अभिसूचना, श्रीमती श्वेता चौबे, पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, पुलिस मुख्यालय, श्रीमती दीपाली सिंह, सह सचिव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here