उत्तराखंड में 2 दिन होगा मौसम खराब न जाने कैसे मनेगी दिवाली

0
72

उत्तरभारत / देहरादून : उत्तराखंड में इन दिनों दिवाली के सीजन में मौसम ने अपनी करवट बदल दी हैं। जिस वजह से आज और कल के मौसम ख़राब होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। जी हां, इतना ही नहीं अब पहाड़ी इलाकों में भी बर्फ़बारी का दौर शुरू हो चूका हैं। जिस वजह से अब ठंड भी बढ़नी शुरू हो गयी हैं। बता दे, भले ही अभी देहरादून के मैदानी जिलों में धूप अपने दर्शन दे रही हो लेकिन अब मौसम विभाग के अनुमान से आने वाले दो दिन मौसम में बदलाव देखे जा सकते हैं। इन जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि 3500 मीटर से ऊपर के इलाकों में बर्फबारी की भी संभावनाएं हैं। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में उत्तरकाशी-चमोली सहित पांच जिलों में मंगलवार को बारिश की संभावना जताई है। वहीं मौसम का असर पर्वतीय क्षेत्रों पर भी पड़ेगा। गंगोत्री, बदरीनाथ, सहित ऊंचाई वाली चोटियों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी है। यहां बीते सोमवार को भी बर्फबारी हुई है। आगे पढ़े

पहाड़ो के तापमान में अच्छी खासी ठण्ड देखने को मिली

पिथौरागढ़ के मुनस्यारी की बात करें तो वहां भी अनुमानित समय से एक माह पहले ही बर्फबारी हो गई है। बर्फबारी के बाद मुनस्यारी की चोटियां सफेद व बर्फ की चादर से ढक गई हैं। बर्फबारी से मुनस्यारी में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री पहुंच गया है। मुनस्यारी के उच्च हिमालयी इलाकों पंचाचूली, राजरंभा, मिलम, नंदा देवी, छिपला केदार, पंचाचूली, हंसलिंग, राजरंभा सहित कई अन्य हिस्सों में बर्फ (uttarakhand snowfall) गिरी। हिमपात के बाद मुनस्यारी का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री और अधिकतम 12 डिग्री दर्ज किया गया।भूमध्य सागर से आ रहे पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते एक बार फिर मैदान से लेकर पहाड़ तक मौसम का मिजाज बदला है। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते राजधानी समेत आसपास के पर्वतीय जिलों में आज बारिश हो सकती है। मौसम के करवट बदलने से ठंड का तेजी से बढ़ना तय है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की अपील की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here