उत्तरभारत / देहरादून : दिवाली मनाने के बाद सभी राज्य में एयर क्वालिटी इंडेक्स क्या रहा यह हम आपको बताते हैं। दिवाली के बाद प्रदूषित हुई है “राजधानी दून” की आबोहवा। जिसमें राजधानी देहरादून और हरिद्वार में प्रदूषण पहुंचा खतरनाक स्तर पर….. जानकारी के अनुसार बता दे, देहरादून का एयर क्वालिटी इंडेक्स 317 से 327 पहुंच चुका है। जो बहुत ही ज्यादा दुखद करने वाली बात है और कहीं ना कहीं यह चिंता का विषय भी है। वह जानकारी के अनुसार पिछले साल की बात करें तो देहरादून का एयर क्वालिटी इंडेक्स 317 पाया गया था। लेकिन इस साल यह लगभग 10 कदम ज्यादा बढ़ गया है। आज 327 है आइए जानते हैं उत्तराखंड में बाकी राज्यों का क्या रहा एयर क्वालिटी इंडेक्स …..
- ऋषिकेश में 2020 में 198 और 2021 में 257 पर एयर क्वालिटी इंडेक्स
- हरिद्वार में 2020 में 352 और 2021 में 321 पर एयर क्वालिटी इंडेक्स
- काशीपुर में 2020 में 314 और 2021 में 267 पर एयर क्वालिटी इंडेक्स
- हल्द्वानी में 2020 की दीवाली पर 297 और 2021 कि दीवाली पर 251
- 2020 में 352 और 2021 में 321 पर एयर क्वालिटी इंडेक्स