देहरादून। रानी पोखरी इलाके में एक बुजुर्ग ने लाइसेंसी बंदूक से पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी और बाद में खुद को माथे पर गोली मारकर हत्या कर ली। पुलिस कारणों की जांच पडताल में जुटी है।
रानी पोखरी थाने पर रखवाला भोगपुर के चौकीदार कुंदन सिंह रावत ने सूचना दी कि रखवाला गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व खुद को गोली मार ली है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष रानीपोखरी मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश भी आ गए। पता चला की विरजी कृषाली पुत्र स्वर्गीय महेंद्र कृषाली उम्र 58 वर्ष ने अपनी खुद की लाइसेंसी बंदूक से अपनी पत्नी कुसुम कृषाली उम्र 55 वर्ष व खुद को गोली मार दी है, दोनों की मौके पर ही घर के आंगन में मृत्यु हो गयी है। घर पर उनकी बहू थी, लेकिन उसे नहीं पता चला कि यह क्यों और कैसे हुआ। फील्ड यूनिट की टीम की जांच में पता चला कि कुसुम कृषाली के गले एवं पेट के पास गोलियां लगी हैं तथा विरजी कृषाली के माथे पर गोली लगी है, मौके पर लाइसेंसी बंदूक खोखे बरामद किए गए। माना जा रहा है कि विरजी ने पहले अपनी पत्नी को दो गोली मारी तथा फिर अपने आप को एक गोली मार ली। अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं।