देहरादून। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने देह व्यापार के अंतर राज्य गिरोह का भंडाफोड़ कर सरगना समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। व्हाट्सएप के माध्यम से अनैतिक व्यापार करने वाला यह गैंग महिलाओं को नॉकरी दिलाने का झांसा देकर इस धंधे में लाते थे। इनके पास से चार पीड़ित महिलाओं को मुक्त कराया गया है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक के निर्देश के अनुपालन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने शुक्रवार शाम मसूरी बाईपास रोड पर धोरण पुल के पास चेकिंग के दौरान अनैतिक व्यापार के अपराध में संलिप्त गिरोह बनाकर कार्य करने वाले गिरोह के मुखिया राहुल पाटिल और राहुल कुमार को इनोवा कार में अनैतिक व्यापार को ले जाई जा रही चार पीडिताओं को ले जाते हुए दबोच लिया। आरोपियों के खिलाफ थाना राजपुर पर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम व आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस पूछताछ में पीड़ित महिलाओं ने बताया कि आरोपी उनको नौकरी का झांसा देकर एवं गरीबी का फायदा उठाकर अनैतिक व्यापार के धंधे में लगा देते हैं। दिल्ली व अन्य जगह से लाकर वाहनों से अलग-अलग जगह ले जाते हैं। आज हमें यह लोग मसूरी ले जा रहे थे बरामद पीड़िता झारखंड, पंजाब व दिल्ली राज्यों की निवासी बताई गई हैं।
—–
महिलाओं को ऐसे फंसाते थे आरोपी
वरिष्ठ उप निरीक्षक हेमंत खंडूरी ने बताया कि आरोपी राहुल पाटिल के हवाले से बताया कि वह पिछले कई वर्ष से अनैतिक व्यापार के कार्य में लिप्त है। वर्ष 2018 में AHTU देहरादून द्वारा गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद वह दिल्ली चला गया। व्हाट्सएप के माध्यम से दिल्ली व देश के अन्य राज्यों में अलग-अलग एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से गिरोह चलाते हैं व व्हाट्सएप पर ग्राहकों से सौदा कर दिल्ली से वाहनों के माध्यम से अलग-अलग जगह महिलाओं को ले जाते हैं। नए साल में कुछ ग्राहकों हेतु मसूरी में इन चार महिलाओं को दिल्ली से लाकर ले जा रहा था आपने हमें रास्ते में ही पकड़ लिया।