ऐश्वर्या और रावी बनी मिस बॉलीवुड

0
110

मिस बॉलीवुड सब-टाईटल के लिए प्रतिभागियों ने की एक्टिंग स्क्रिप्ट के अनुसार बुलवाए गए डायलॉग
देहरादून।
सिनमिट कमयुनिकेशंस की ओर
से मिस उत्तराखंड के सब-टाईटल मिस बॉलीवुड का बुधवार को हरिद्वार स्थित दून फ़िल्म स्कूल में आयोजन किया गया। इस मौके पर ऐश्वर्या और रावी मिस बॉलीवुड बनी।

इस मौके पर प्रतिभागियों ने अलग-अलग अंदाज़ में एक्टिंग की। कोई बॉलीवुड की सेलिब्रिटी बना तो किसी ने अपने ही अंदाज़ में कुछ नया किया। जजेस ने प्रतिभागियों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को आंका। इस दौरान प्रतिभागियों ने भी जजेस के दिए टास्क को बखूबी निभाया। इस मौके पर बतौर जज एक्टर बलराज नेगी, मिस उत्तराखंड 2018 संस्कृति भट्ट, डायरेक्टर सुमित अदलखा, मिस बॉलीवुड विशाखा बियाल, फ़िल्म डायरेक्टर देवदत्त उपस्थित रहे। वहीं आयोजक दलीप सिंधी और राजीव मित्तल ने बताया कि प्रतिभागियों से स्क्रिप्ट के हिसाब से भी एक्ट करवाया गया। इस मौके पर कोरियोग्राफर जेस पुष्कर सोनी और ग्रूमर-ट्रेनर मिस उत्तराखंड-2017 शिवांगी शर्मा, राज कौशिक, कोमल शर्मा और करिश्मा नेगी ने विशेष सहयोग किया।इस आयोजन में कमल ज्वेलर्स, न्यू इरा,फिजिक जिम, इंस्पिरेशन पीआर, एवेलोंन एकेडमी आदि विशेष सहयोगी रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here