अपनी जान पर खेलकर मित्र पुलिस ने बचाई बेजुबान की जान

0
45

-टापू में फंसी बेजुबान गाय को कई घंटे की मशक्कत के बाद सकुशल बचाया

चमोली। चमोली ज़िले की गौचर पुलिस ने टापू में फंसी बेजुबान गाय को अपनी जान पर खेलकर सकुशल बचा लिया। यह गाय तीन दिन से नदी के किनारे एक छोटे से टापू में फंस गई थी। जिसे रेस्क्यू करना किसी चुनौती से कम नहीं था। एसपी श्वेता चौबे ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

एसपी श्वेता चौबे के मुताबिक बीते तीन दिन से एक गाय गौचर-कर्णप्रयाग के बीच नदी के किनारे एक छोटे से टापू पर फंसी हुई थी। जिसको रेस्क्यू करना बिना किसी उपकरण के बिल्कुल असंभव था। इसकी सूचना समाज सेवी चैतन्य बिष्ट द्वारा गौचर पुलिस चौकी को दी गई। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए गौचर पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मानवेंद्र सिंह गुसाईं के नेतृत्व में चौकी की टीम व फायर कर्मी रेस्क्यू  के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।

नदी का जलस्तर एवं बहाव अत्यधिक तेज होने के कारण गाय को निकालना संभव नही हो पा रहा था। पुलिस टीम ने अपनी जान जोखिम में डालकर फिसलन भरे रास्ते से कई घंटे के कठोर परिश्रम के बाद गाय को वहां से सुरक्षित निकाल लिया। इस दौरान बहाव तेज होने के चलते जवानों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। पुलिस के इस साहसिक कार्य की स्थानीय लोगों ने जमकर प्रशंसा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here