कहां चली गई चार लड़कियां
देहरादून। क्लेमेंट टाउन इलाके के नशा मुक्ति केंद्र से चार लड़कियां गायब हो गई। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। उनके आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि वो यहां से कैसे और क्यों गई।
क्लेमेंट टाउन थाने को गुरुवार सात बजे सूचना दी गई कि प्रकृति विहार लेन नंबर 12 टर्नर रोड के नशा मुक्ति से 4 नशे के उपचाराधीन लडकियां भाग गई हैं। इस सूचना पर केंद्र में जाकर जानकारी एकत्र की गई तो ज्ञात हुआ है कि उक्त केंद्र मे उपचाराधीन 4 लडकियां मौका देखकर केंद्र से कहीं चली गई हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।