उत्तरभारत /गोपेश्वर : चमोली जिले के बिरही निजमुला मोटर मार्ग पर भारी धार के समीप जेसीबी खाई में गिरने से तीन व्यक्तियों की घटना स्थल पर मौत हो गई है। बता दे, गुरूवार को बिरही निजमुला मोटर मार्ग पर भोंती धार में जेसीबी दुर्घटना ग्रस्त हो गया था। जिसमें चालक सहित 2 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू आपरेशन चलाया। सूचना के बाद पुलिस व राजस्व टीम मौके पर पहुंची। बताया कि जेसीबी मशीन निजमुला सड़क पर आपदा से क्षतिग्रस्त स्थानों में सुधारीकरण का कार्य कर रही थी। कि अचानक जेसीबी मशीन अनियांत्रित होकर 250 मीटर गहरी खाई मैं जा गिरी। जिसमें आनंद सिंह रावत पुत्र रघुनाथ सिंह ग्राम सगर 40 वर्ष चालक, जेठुआ लाल पुत्र असाडु लाल, ग्राम गाड़ी 58 वर्ष व जेठुली देवी पत्नी स्व आनंद सिंह, ग्राम सेजी 45 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई है।.