उत्तरभारत/ ऋषिकेश :उत्तराखंड में कल से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही हैं। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना कल से यानी 18 सितम्बर से चारधाम यात्रा शुरू होने वाली हैं। जिसको लेकर सीएम धामी ने भी ट्ववीट किया हैं। चलिए आपको उनके द्वारा ट्वीट को पढ़वाते हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर रात ट्वीट करके चार धाम यात्रा के शुरू होने की खुशखबरी दी और कहा कि 18 सितंबर से राज्य में चार धाम यात्रा शुरू हो जाएगी और पर्यटन विभाग आज इस सिलसिले में एसओपी जारी कर सकता है। इसी बीच मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने भी पर्यटन समेत यात्रा से जुड़े विभिन्न विभागों और देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के अधिकारियों के साथ जरूरी बैठक की और चार धाम यात्रा की तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। हर खबर पर हैं उत्तरभारत न्यूज़ की नज़र ….
जानते हैं 2 एसओपी कौनसी जारी होगी
सबसे पहली एसओपी पर्यटन विभाग जारी करेगा जिसमें चार धाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री एवं यमुनोत्री तक पहुंचने के लिए यात्रियों को जरूरी दिशा निर्देश और नियम बताए जाएंगे जिनका पालन करना अनिवार्य होगा। दूसरी एसओपी देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड जारी करेगा जिसमें मंदिरों में यात्रियों के लिए मानक और पंजीकरण की व्यवस्था हेतु जरूरी नियम बताए जाएंगे। चार धाम आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को दोनों ही एसओपी का पालन करना अनिवार्य होगा। .