उत्तरभारत/ पौड़ी गढ़वाल : पहाड़ो में वैसे ही स्वास्थ्य की स्थिति से देखा जाए तो सबसे ज्यादा दुःख और दर्द अब चाहे वो प्रसव पीड़ा हो या बुखार अस्पताल की सुविधा मुहैया यहा पर नहीं हो पाती हैं। उस पर इस प्रकार के वीडियो यह साफ तौर पर बता रहे हैं की डॉ अपनी ड्यूटी का सही तरह से पालन नहीं कर रहे हैं। वह ड्यूटी के वक़्त नाच रहे हैं। …… दरअसल, आप वीडियो को खुद सुने उन्होंने कौनसे गाने पर डांस किया हैं। गाने के बोल हैं अब लगा लो “मंडाण” चलिए पूरी बात उत्तरभारत आपको बताता हैं। ….. ज़िला अस्पताल पौड़ी को महंत इंद्रेश अस्पताल द्वारा पीपीपी मोड पर संचालित किए जा रहा है। वहीं पौड़ी जिला अस्पताल के कुछ कर्मचारियों का अस्पताल परिसर में डांस करने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि अस्पताल परिसर में ही कर्मचारी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो पर जिला अस्पताल की जमकर किरकिरी भी हो रही है। आम जनमानस का कहना है कि जिला अस्पताल पौड़ी में स्वास्थ्य व्यवस्था है बेहतर नहीं है बावजूद इसके यहां के कर्मचारी भी केवल डांस करने में व्यस्त रहते हैं। वही इस वायरल वीडियो का जिला अस्पताल के एमएस डॉ पीके जैन ने संज्ञान लेते हुए बताया कि ड्यूटी के दौरान डांस करने वाले कर्मचारियों की पहचान कर वीडियो की जांच की जाएगी वीडियो के सही पाए जाने पर उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई भी की जाएगी। आप भी वीडियो देखे। ….