नाबालिगों को भूलकर भी न दे गाडी, वरना होगी कार्रवाई

0
51

उत्तरभारत /जोशीमठ : क्या आपके पास हैं गाड़ी और आप अपने नाबालिक बेटे और बेटी को चलाने के लिए देने की सोच रहे हैं। तो आपको इस बारे में सही तरह से सोच विचार करने की जरुरत हैं। जी हां, हाल ही में पुलिस ने जोशीमठ मुख्य बाजार में चालान काट कर कार्रवाई की है. बाइक सवारों के द्वारा बिना हेलमेट और बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर पुलिस के द्वारा चालान काटे जा रहे है ।

बता दे, शनिवार देर शाम को एक बाइक सवार ने मुख्य बाजार में चल रहे व्यक्ति पर टक्कर मार दी थी जिसमें दोनों की व्यक्तियों पर गंभीर चोट आई थी ओवरस्पीड की वजह से बताया जा रहा है कि हादसा हुआ था। जिसके बाद स्थानीय पुलिस नियम कानून को लेकर सक्र दिखाई दे रही है। जोशीमठ कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि पुलिस के द्वारा सुबह से ही जगह-जगह टीम भेजकर चालन किए जा रहे हैं। जिससे जो वाहन चालक या वाहन स्वामी नियमों को तोड़कर गाड़ियां चला रहे हैं उन पर कार्रवाई की जा रही है उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की है कि कम से कम नाबालिगों को गाड़ी ना चलाने दिया जाए। जोशीमठ नगर क्षेत्र में इन दिनों बाइक सवारों ने हुड़दंग मचाया है मुख्य बाजार में भीड़ भाड़ होते ही बाइक सवार ओवर स्पीड बाइकों को चला रहे हैं जिससे हादसे भी हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here