उत्तरभारत / हरिद्वार : आज हम आपको जो घटना बताने जा रहे हैं, वह हरिद्वार से सामने आ रही है जी हां आपको बता दें एक शव जिसकी शिनाख्त भी नहीं हो पाई थी। उसे हिंदू रीति रिवाज के हिसाब से जला दिया गया है। आपको बता दें, अभी हाल ही में 18 सितंबर को बरामद हुए एक लावारिस शव का बीती रात हिंदू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। लाश की पहचान तो नहीं हो पाई मगर यह कंफर्म था कि वह हिंदू है। जिसके बाद मंगलवार को कोतवाली मुस्लिम पुलिसकर्मी यूनस बेग ने शव का हिंदू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार कर दिया। हर खबर पर है उत्तर भारत न्यूज़ की नजर। ……
अब हम आपको खबर को पूरा विस्तार के साथ बताते हैं….
मंगलवार का दिन था 18 तारीख थी आसिफनगर झील में एक लावारिस शव मिला था। 5 दिन बीत जाने के बाद भी इस सब की पहचान नहीं हो पाई थी लेकिन मृतक के हिंदू होने की पहचान हो गई थी अंबर को आपने झील से पुलिस बरामद किए गए लावारिस शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा पुलिस ने शव की पहचान के लिए काफी कोशिश की मगर पहचान नहीं हो सकी 5 दिन तक इस शव की पहचान के प्रयास में पुलिस जुटी रही मगर अंत में सफलता हाथ लगी 5 दिन बीत जाने के बाद भी जब शव की पहचान नहीं हो पाई। तब मृतक का पोस्टमार्टम कर दिया गया था और अधिकारियों के निर्देश पर मंगलौर पुलिस के मुस्लिम पुलिसकर्मी यूनस बेग ने मौसम खराब होने के बावजूद भी हिंदू रीति रिवाज के साथ मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।