गुलदार के आतंक ने 4 वर्षीय मासूम को बनाया अपना निशाना

0
53

उत्तरभारत / उधम सिंह नगर : गुलदार ने इस समय उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में हल्ला बोल का माहौल कर रखा है। यहां जब देखो तब गुलदार के आतंक ने अपनी टांगे पसार रखी है. जिसके कारण यहां पर लगातार लोगों का गुस्सा बना हुआ है। … साथ-साथ लोग डरे हुए भी हैं अब ऐसा हो क्यों रहा है वह भी हम आपको बता देते हैं क्योंकि इंसानों ने जानवरों की बस्तियों में अपने घर बना लिए हैं. घर बनाने के बाद अब वह वहां पर अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। जिसके बाद जंगली जानवर वहां पर मौजूद है, वह छोटे-छोटे बच्चे या कहें वहां के मौजूद लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही कुछ एक मामला खटीमा के वीडियो राम झूला गांव से सामने आ रहा है. जहां पर एक मां के साथ बैठे 5 वर्षीय मासूम को गुलदार उठाकर ले गया जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा उस मासूम को एक गुलदार ने अपने पंजों में फंसा डाला चलिए हम आपको पूरी खबर को बताते हैं…….

मासूम गंभीर हालत में एक खेत में मिला.विडोरा मझोला गांव में रात करीब 8:30 बजे 4 साल का लवजीत अपनी मां के साथ चारपाई पर बैठा हुआ था. अचानक घर के बाहर घात लगाए गुलदार लवजीत को उठाकर ले गया. इसके बाद परिजनों के होश उड़ गए और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया. चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और मासूम की तलाश शुरू की. लोग जब जंगल की ओर गए तो मासूम लवजीत नदी किनारे घायल अवस्था में पड़ा मिला. परिजन मासूम को लेकर अस्पताल की ओर निकले, लेकिन गंभीर रूप से घायल मासूम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद नानकमत्ता विडोरा मझोला इलाके में दहशत का माहौल है. साथ ही ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भी आक्रोश है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here