एनडीए एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी होने पर बेटियों को भी मिलेगा सुनहरा अवसर

0
57

उत्तरभारत / देहरादून : क्या आपने कभी सोचा होगा कि एनडीए में भी बेटियां शामिल हो सकती हैं जी हां, यह सपना नहीं हकीकत है। अब संघ लोक सेवा आयोग ने पहली बार नेशनल डिफेंस एकेडमी में महिलाओं के लिए उम्मीदवार के आवेदन मांगे हैं. शुक्रवार 24 सितंबर 2021 को यूपीएससी द्वारा एनडीए और नेवल एकेडमी परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया है. अपने मातृभूमि की सेवा का ख्वाब देख रही लड़कियों के लिए यह बेहद सुनहरा मौका है क्योंकि, उन्हें पहली बार इस परीक्षा में बैठने का मौका मिल रहा है। हर खबर पर हैं उत्तरभारत न्यूज़ नज़र। …..

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इस परीक्षा में महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकतीं हैं। यूपीएससी एनडीए व एनए परीक्षा 14 नवंबर 2021 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 सितंबर से 08 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन मोड में अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन कैसे करना है, ये भी जान लें। इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं। यहां होमपेज पर दिए लिंक पर क्लिक करने पर एक नई विंडो खुलेगी। इसमें सारी डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन करें। अपनी पसंद के परीक्षा केंद्र का चयन करें। उम्मीदवार आगे के लिए एप्लीकेशन फॉर्म की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख सकती हैं। यूपीएससी के अनुसार, महिलाओं को यूपीएससी एनए और एनए परीक्षा 2021 में उपस्थित होने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एनडीए और एनए परीक्षा 2021 में बैठने के लिए विवाहित महिलाएं आवेदन नहीं कर सकती हैं। अगर आप भी एनडीए की तैयारी कर रही हैं, तो इस मौके को हाथ से जाने न दें। अंतिम समय में किसी भी तरह की हड़बड़ी से बचने के लिए उम्मीदवारों को जल्दी एप्लीकेशन फॉर्म भरने की सलाह दी जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here