हर्रावाला स्टेशन पर एक व्यक्ति ट्रैन के ऊपर बैठा सीधा हाईवोल्टेज तार से टकराया, देखे वीडियो

0
79

उत्तरभारत / देहरादून : इन दिनों हर्रावाला से एक ऐसी घटना सामने आ रही हैं। जिसमे एक व्यक्ति ट्रैन के ऊपर सीधा बैठा था, तभी उसके ऊपर से हाईवोल्टेज वायर निकली और वह सीधा उसकी चपेट में आकर 30 % तक झुलुस गया हैं। बता दे, जिस वक्त हुआ उस समय खुद यह आदमी उत्दंड मचा रहा था। जैसे ही उसने हाईवोल्टेज तार क्या देखी वैसे ही उसने सलमान खान बनने के चाकर में उस तार को छू दिया। और सीधा तार के छटके से सीधा इंजन पर जा गिरा।

पूरी घटना का विस्तार

घटना देहरादून के मियांवाला क्षेत्र की है. मंगलवार शाम को हावड़ा एक्सप्रेस देहरादून रेलवे स्टेशन की ओर आ रही थी. इस दौरान ड्राइवर ने देखा कि एक युवक पटरी पर लेटा हुआ है. लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया और युवक के पटरी पर लेटे होने की सूचना अधिकारियों को दी. लेकिन, जैसे ही ट्रेन रुकी युवक फिल्मी अंदाज में इंजन पर चढ़ गया और हाई वोल्टेज तारों को छू लिया. हाईटेंशन के करंट ने युवक को इंजन की छत पर पटक दिया. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इस बीच कुछ यात्री छत पर चढ़े और युवक को नीचे उतारने का प्रयास करने लगे. कुछ देर तो युवक बोला, लेकिन इसके बाद बेहोश हो गया जिसके बाद आरपीएफ ने ओएचई सप्लाई रुकवाकर स्थानीय पुलिस की मदद से युवक को इंजन से उताकर कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद ट्रेन को देहरादून रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया गया. मियांवाला चौकी प्रभारी धनन्जय कुमार ने बताया कि युवक करंट लगने से 30 फीसद झुलस गया है. अस्पताल में भर्ती युवक फिलहाल बोलने की स्थिति में नहीं है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक युवक नेपाल का रहने वाला बताया जा रहा है. साथ ही पुलिस जांच में भी जुट गई है. देखे वीडियो

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here