जौनपुर में हुआ हादसा, गिरा कच्चा मकान

0
57

उत्तरभारत / उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में कल देर रात बड़ा हादसा हुआ है। बता दे की यहां एक कच्चा मकान गिर गया, जहां मलबे में दबने से पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

हादसा होने के बाद जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। CMS  अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि घटना में कुल 11 लोग घायल हुए थे। जिनमें 5 लोगों की मौत हो चुकी है, घायलों की हालत गंभीर है।

बताया जा रहा की देर रात लगभग 11 बजे परिवार के कुछ सदस्य सो रहे थे तो वहीं कुछ लोग बैठकर बातें कर रहे थे कि इसी दौरान पूरा मकान भरभरा कर गिर गया। जिसमें चांदनी (18), शन्नो (55), गयासुद्दीन (17), मोहम्मद असाउददीन (19), हेरा(10) स्नेहा (12), संजीदा (37), मोहम्मद कैफ (8), मिस्बाह (18) व पड़ोस के अजीमुल्लाह (68) दब गए। स्थानीय लोगों व जिला प्रशासन ने दबे लोगों को निकाल कर घायलावस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया।  जहं डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोशित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here