उत्तरभारत / अल्मोड़ा : उत्तराखंड में न जाने कितने ही प्लेयर देवो की देवभूमि में अपना निवास करते हैं। उन्ही में से कुछ ऐसे ही शानदार प्लेयर हैं जो अल्मोड़ा से सीधा जुड़े हुए हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं …..अल्मोड़ा की काबिल बैडमिंटन प्लेयर अदिति भट्ट जिन्होंने हंगरी के बुडाओ में 46 वीं विक्टर एफ जेड हंगेरियन इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया हैं। जिसमें अल्मोड़ा की अदिति भट्ट ने भारत की ओर से रजत पदक जीत लिया है। अदिति भट्ट की इस शानदार उपलब्धि के बाद से ही उनके परिजनों के बीच में खुशी की लहर छा गई है। राज्य बैडमिटन संघ के प्रांतीय सचिव बीएस मनकोटी ने जानकारी देते हुए बताया कि हंगरी में आयोजित हुई बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021 के सेमीफाइनल में आदिति ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल में अदिति की टक्कर हमवतन तानया हेमंत से हुई थी, जिसे अदिति ने कड़ी टक्कर के उपरांत 23-21, 16-21 व 21-19 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में अदिति भट्ट का मुकाबला चाइना तायपी की वेन छु शू से हुआ। आगे पढ़े
मुकाबला टक्कर का था मगर अदिति को 21-16,11-21 व 7-21 से हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि इससे पहले अदिति भट्ट को सीनियर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त नहीं हुआ था। युवा खिलाड़ी अदिति भट्ट को सीनियर अंतरराष्टीय प्रतियोगिता में पहली बार पदक प्राप्त हुआ है।