उत्तरभारत / देहरादून : उत्तराखंड में शिक्षा जगत से जुड़ी एक अच्छी खबर है। जो लोग अध्यापक भर्ती परीक्षा शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं वह आवेदन करने के लिए तैयार हो जाइए। नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार ने उत्तराखंड जिलेवार प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दे दी है। बता दें कि सहायक अध्यापकों के 451 पदों के लिए यह भर्ती की जाएगी। राज्य के शिक्षा निदेशक ने सभी जिले के शिक्षा अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए आदेश जारी किए हैं।