केदारनाथ धाम पहुंचते ही पीएम बोले “आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का दृश्य अलौकिक”

0
77

उत्तरभारत / रुद्रप्रयाग : पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्याें का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कुछ पुनर्निर्माण कार्याें का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री को केदारनाथ मंदिर का प्रतिकात्मक स्वरूप और शॉल भेंट किया। इसके बाद अब कुछ देर में ही प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम के संबोधन से पहले मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का केदारनाथ पधारने पर हार्दिक स्वागत किया। पीएम का हिमालय और उत्तराखंड से विशेष लगाव है। आज का दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। 2013 की अपदा के समय आपने उत्तराखंड की मदद के लिए हाथ बढ़ाया था। केदारनाथ का पुनर्निर्माण प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। वही यदि और कोई विशेष कार्य किए जाते हैं तो उत्तरभारत आप तक अपनी खबर को पहुँचाने का कार्य करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here