उत्तरभारत / अल्मोड़ा : उत्तराखंड के अल्मोड़ा से एक ब्लैकमेलर की खबर सामने आ रही हैं। जी हां, कई दिनों से परेशान करने वाला ब्लैकमेलर विधायक “महेश सिंह नेगी को फर्जी वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था। तथा साथ में रंगदारी मांगने की अपील भी कर रहा था। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।पुलिस ने बताया कि विधायक ने 20 मई को द्वाराहाट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि कोई अज्ञात उनके मोबाइल पर कॉल करके फर्जी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनसे रंगदारी मांग रहा है। विधायक की तहरीर पर द्वाराहाट पुर्लस ने अज्ञात के खिलाफ 384/506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की विवेचना एसआई मोहन सिंह सौन को सौंपी गई। एसएसपी ने ब्लेकमेल से जुड़े मामले में आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। एसआई मोहन ने साइबर सेल अल्मोड़ा से समन्वय स्थापित कर पता किया कि आरोपी की लोकेशन पश्चिम बंगाल में है। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी विनय शाह (22) पुत्र राजदेव शाह निवासी राधानाथ चौधरी रोड टंगरा कोलकाता को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया। उत्तरभारत पर पढ़े हर खबर ….