टोक्यो पैरा ओलंपिक में काँस्य पदक विजेता “मनोज सरकार” को सीएम धामी ने किया सम्मानित

0
70

उत्तरभारत / देहरादून : मंगलवार को टोक्यो पैरा ओलंपिक में काँस्य पदक विजेता मनोज सरकार का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मुख्यमंत्री आवास पर स्वागत अभिनंदन कर उनका सम्मान किया गया। मनोज सरकार द्वारा मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया गया कि ओलंपिक 2024 में गोल्ड पदक जीतकर वे देवभूमि उत्तराखंड को पुनः गौरवान्वित करेंगे।

उक्त भेंट के दौरान नवीन खेल नीति पर भी चर्चा हुई जिससे आने वाले समय मे खिलाड़ियों को अत्यधिक खेल सुविधाओं का लाभ मिल सके। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट किया। शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से मनोज सरकार ने रुद्रपुर सहित समस्त उत्तराखंडवासियो को गौरवान्वित किया है ओर आपसे प्रेरणा लेकर अन्य खिलाड़ी भी भिन्न भिन्न क्षेत्र में अपनी कौशल से उत्तराखंड का नाम रोशन करेगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here