दिवाली के बाद अब बढ़ने लगे हैं कोरोना के केस, अब तक 29 लोग हुए पॉजिटिव

0
92

उत्तरभारत / देहरादून : लो जी जिस बात को डर हम सभी को सता रहा था। अब वह फिर से सच हो गया हैं क्योकि दिवाली के बाद अब कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। हम सभी को यह कही न कही अंदाज़ा था की उत्तराखंड में दिवाली के बाद कोरोना के केस में वृद्धि हो सकती हैं। जिसके लिए पहले भले ही सरकार ने कोरोना को लेकर रोक लगा रही थी। लेकिन अब सब कुछ सुचारु रूप से चलने लगा हैं। परन्तु अब भी फिर से कोरोना के केस ने रफ़्तार पकड़ ली हैं। जी हां, दिवाली के बाद अब 29 केस निकल चुके हैं। जो की आने वाले समय को ध्यान में रखते हुए एक चिंता का विषय हैं …. बता दे, उत्तराखंड में लंबे समय बाद एक ही दिन में कोरोना के 29 नए मरीज मिले हैं। पिछले सप्ताह मिले कुल मरीजों की तुलना में इस सप्ताह मरीजों की संख्या में पचास प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। हालांकि यह आंकड़े मरीजों की संख्या के आधार पर अभी कम हैं मगर दिवाली के बाद अचानक ही केसों में तीव्र वृद्धि खतरे का संकेत है। यदि मरीज इसी दर से बढ़ते रहे तो आने वाले दिनों में राज्य के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो सकती है। इस सप्ताह मरीजों में करीब 56 प्रतिशत का इजाफा हुआ है जो कि चिंताजनक है। इसपर आपको हम सचेत करने का काम कर रहे हैं इस समय जरा सी लापरवाही आपको भी कोरोना की चपेट में ला सकती हैं, इसलिए सेफ रहे …. सतर्क रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here