उत्तरभारत / अल्मोड़ा : उत्तराखंड में हर रोज़ न जाने ऐसे कितने युवा जन्म लेते हैं जो देश का नाम रोशन करने का काम करते हैं। जिनमे से अधिकतर लड़किया ही होती हैं। जो देश का नाम रोशन करती हैं। दरअसल, हमारी यह गलत धरणा हैं आज जो खबर हम आप सभी के लिए लेकर आए हैं. वह उत्तराखंड राज्य का नाम एक लड़की ने नहीं बल्कि एक लड़के ने रोशन कर दिया हैं। जी हां, यह नाम हैं “सागर रावत” का जिनका चयन उत्तराखंड की क्रिकेट टीम में हो गया हैं। जानकारी के लिए आपको बता दे, सागर का चयन हैदराबाद में होने वाले बीसीसीआई अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए हुआ है। सागर उत्तराखंड की टीम की तरफ से हैदराबाद में होने वाले अंडर-25 टूर्नामेंट में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे। प्रदेश की टीम में सागर के चयन से जिले में हर्ष की लहर है। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। खासकर खेल प्रेमियों ने उत्तराखंड की टीम में सागर के चयन को क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। आगे पढ़े
खबर को पूरा विस्तार के साथ जानते हैं
सागर अल्मोड़ा के दौलागांव रियालकोट के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी शिक्षा वीर शिवा स्कूल अल्मोड़ा से हासिल की है। सागर की क्रिकेट में बचपन से ही रुचि रही है। उन्होंने अपने खेल को तराशने के लिए खूब मेहनत की। परिवार वालों ने भी उन्हें हर संभव सहयोग दिया। अक्टूबर के पहले हफ्ते में सागर ने सीएयू की ओर से आयोजित अंतर जिला लीग में शानदार खेल का प्रदर्शन किया। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। जिला लीग में शानदार प्रदर्शन के आधार पर सागर का चयन कैंप के लिए हुआ था। कैंप में भी सागर ने शानदार खेल दिखाया। इस तरह उत्तराखंड की टीम में उनकी जगह पक्की हो गई।
वर्तमान में सागर हल्द्वानी में जीएनजी क्रिकेट एरीना अकेडमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं। अब वह हैदराबाद में होने वाले बीसीसीआई अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तराखंड की ओर से खेलते दिखेंगे। वही उत्तरभारत न्यूज़ की ओर से सागर रावत को बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं।