रोज़गार समाचार : पर्यटन और फायर ब्रिगेड के पदों पर निकली हैं बंपर भर्ती भर्तियां

0
68

उत्तरभारत / देहरादून : क्या आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही हैं क्योकि इस समय हम सभी को पता हैं बहुत समय से सरकारी विभागों ने कोई भी वैकंसी जारी नहीं की हैं। परन्तु अब वह सभी छात्र-छात्राएं सरकारी नौकरी के इस अवसर को दूर नहीं जाने दे सकते हैं। जी हां, आज भले ही विधानसभा चुनाव 2022 का आगाज़ शुरू हो चूका हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं। जिसमे 3 विभागों में भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। जो युवा सरकारी नौकरी हासिल करना चाहते हैं, वह आज ही अपनी तैयारी शुरू कर दें। भर्ती को लेकर कई संस्थानों ने नोटिफिकेशन जारी भी कर दिया है, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग दूसरे विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की तैयारी कर रहा है 3 विभागों में 15 दिन के भीतर खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पर्यटन विभाग में 51 पद खाली हैं। इसे लेकर पर्यटन मंत्री ने पिछले दिनों जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद इन पदों को भरने की तैयारी भी शुरू हो गई है। इसे लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। आगे जानिए कितने पदों पर भर्तियां होनी हैं। आगे पढ़े

इसके अलावा अग्निशमन विभाग में हेड कांस्टेबल के 200 पद खाली हैं। इन्हें भरने के लिए भी जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अब आते हैं सांख्यिकी विभाग में, यहां पर भी 100 पद खाली हैं जिन्हें भरा जाना है। इन पदों को भरने के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here