रोज़गार समाचार : उत्तराखंड के शिक्षकों के लिए मिली ख़ुशख़बरी होगी सीधा भर्ती ….

0
73

उत्तरभारत / देहरादून : उत्तराखंड में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने अशासकीय स्कूलों में शिक्षक-कार्मिकों की भर्ती पर लगी रोक को वापस ले लिया। भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद अब राज्य में शिक्षक भर्ती जल्द ही शुरू हो सकेगी। एक दो दिन के भीतर इसके विधिवत आदेश जारी होने की संभावना है। इतना ही नहीं भर्ती में किसी स्तर पर यदि अनियमितता या योग्य अभ्यर्थी के साथ नाइंसाफी की बात सामने आएगी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि राज्य के अशासकीय स्कूलों में शिक्षक और कर्मचारियों के करीब एक हजार पद रिक्त हैं। इस साल कोरोना की दूसरी लहर आने पर सरकार ने सभी भर्तियों पर रेाक लगा दी थी। अप्रैल में अशासकीय स्कूलों में भर्तियों प्रक्रिया को स्थगित कर दिया था। नई व्यवस्था में सरकार ने पूर्व में स्थगित भर्ती को तो बहाल किया ही है। साथ ही नई भर्तियों को भी मंजूरी दे दी है। अब जल्द ही सभी नियुक्तियों में सभी शैक्षिक योग्यता, अनुभव आदि सभी मानकों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। अधिकारियों को इस बाबत भी निर्देश दे दिए गए हैं कि नियुक्तियों में शत प्रतिशत पारदर्शिता रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here