देहरादून में प्लाट लेना पड़ा भारी, जाने क्यों ….

0
68

उत्तरभारत /देहरादून : देहरादून में घर बनना आसान नहीं हैं, क्योंकि यहां एक सेना की मेजर के साथ जो हुआ वो आपके साथ भी हो सकता है। हम ऐसे क्यों कह रहे हैं वह भी आपको बता देते हैं .. दरअसल प्लाट दिलाने के नाम पर भूमाफिया ने सेना की मेजर से साढ़े छह लाख रुपये ठग लिए. अब पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है. पीड़ित का नाम बबीता चंदोला है, और वो कैंट के मिलिट्री अस्पताल में मेजर के पद पर तैनात हैं बबीता चंदोला ने कैंट कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2019 में फुलसैनी गांव में एक प्लाट खरीदने के लिए उम्मेद सिंह नेगी निवासी छोटा भारूवाला क्लेमेनटाउन से सौदा तय किया था. पढ़े पूरी खबर के विस्तार को ….

आरोपी ने उनसे एडवांस में 10 लाख 40 हजार रुपये देने को कहा. बबीता चंदोला भी झांसे में आ गयी और10 लाख 40 हजार दे दिए. इसके कुछ महीने बाद मेजर को पता चला कि प्लाट उम्मेद सिंह का नहीं, बल्कि राजेंद्र अग्रवाल का है. तब उन्हें एहसास हुआ की उनके साथ धोखाधड़ी हुई इतना ही नहीं, जब मेजर ने रुपये वापस मांगे तो आरोपित ने उन्हें जान से मारने की धमकी तक दे डाली. जिसके बाद मेजर ने धोखाधड़ी की शिकायत कैंट कोतवाली में की।

जाने पुलिस ने क्या लिया एक्शन ….

पुलिस के दबाव डालने के बाद आरोपित ने मेजर को चार लाख रुपये नकद वापस कर दिए थे. जिसके बाद 20 अक्टूबर से 20 नवंबर 2020 के बीच छह लाख रुपये के तीन चेक दिए. लेकिन आरोपी इतना शातिर था की उसने बैंक में उस चेक पर भुगतान रुकवा दिया. इस बारे में जब मेजर ने आरोपित से पूछताछ करनी चाही तो आरोपी ने मेजर को जान से मारने की धमकी दे डाली वहीं इस मामले में मेजर का आरोप है कि अब आरोपित उन्हें अलग-अलग व्यक्तियों से भी धमकी दिलवा रहा है वहीं पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इसलिए  उत्तरभारत भी आपको सतर्क रहने को कह रहा हैं …..

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here