उत्तरभारत /:देहरादून : उत्तराखंड में हम सभी जानते हैं कि लगातार मानसून जारी है। भले ही मॉनसून खत्म होने की कगार में आ गया है पर ,अभी भी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। जिसकी वजह से मैदान हो या पहाड़ी इलाके हर तरफ बादल फटने के साथ ही भूस्खलन की घटना भी सामने आ रही है. वहीं अगर हम गौर करें पिछले 2 दिनों से देहरादून में चटक धूप का लोगों को सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब वहां पर देखें तो देहरादून, में दोपहर के समय बारिश का आगाज जारी है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने भी उत्तराखंड के 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है इसके साथ ही पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने का भी अनुमान है
जानते हैं कहा हैं बारिश का अलर्ट…..
अब हम आपको बताते हैं कि वह एक 11 जिले कौन से हैं
रुद्रप्रयाग
चमोली
गढ़वाल
उत्तरकाशी
टिहरी
चंपावत
बागेश्वर
अल्मोड़ा
पिथौरागढ़
नैनीताल
देहरादून
अब जानते हैं बारिश ने कहां-कहां मचा रखी है आफत……
मुनस्यारी विकासखंड में भी हालात बेहतर होते नहीं दिख रहे। यहां तल्ला जोहार की आधा दर्जन सड़कें तीन महीने से ज्यादा समय से बंद हैं। आवाजाही मुश्किल बनी हुई है। यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी मे देर रात को आसमान में तेज गर्जना के साथ बारिश की बौछारें पड़ीं। जिससे मौसम में ठंडक बनी हुई है। रुद्रप्रयाग जिले में बारिश से थोड़ा राहत मिली है। यहां मौसम साफ बना हुआ है। साथ ही केदारनाथ यात्रा मार्ग भी सुचारू है। चमोली में भी मौसम साफ है, हालांकि टिहरी जिले में ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर 11 ग्रामीण सड़क मार्गों पर अब भी यातायात अवरुद्ध है। राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई इलाकों में धूप खिली है तो कहीं पर बादल छाए हैं। पिथौरागढ़, टनकपुर, लोहाघाट समेत अन्य इलाकों में बादल छाने से ठंडी हवाएं भी चल रही हैं।