रोचक तथ्य : साल में एक बार खुलता हैं इस भगवान का मंदिर, श्रद्धालु तब लिखते हैं चिट्ठियां

0
108

उत्तरभारत / नई दिल्ली : आप जब भी भगवान के आगे दिया-बत्ती जलाते हो तो अपनी मन की इक्छा को तो जरूर प्रकट करते होंगे। ठीक कहा हमने परन्तु क्या कभी आपने सोचा एक ऐसा भी मंदिर हैं जो साल में केवल एक बार खुलता हैं। साथ ही इस मंदिर की खास बात यह हैं की यहा पर जितने भी श्रद्धालु आते हैं वह मन से इक्छा प्रकट नहीं करते अपितु चिट्ठियों का सहारा लेकर भगवान से उन्हें पूरा करने की गुहार लगाते हैं। वही बताया जाता हैं कि यह गुहार जो भी लिख कर भगवान को लगाता हैं उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती हैं। गौर करने वाली बात हैं की यह मंदिर साल में केवल 1 बार यानी 1 हफ्ते के लिए ही खोला जाता हैं, जो की इस बार 28 अक्टूबर से 6 नवंबर तक ही खोला गया हैं।

बता दे, यह मंदिर भारत के कर्नाटक राज्य के हासन जिले में स्थित हैं, इस प्राचीन मंदिर में हर साल हसनंबा महोत्सव लगता है। महोत्सव के दौरान यहां पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस साल भी यहां बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। अपनी मनोकामना को पूरा करने के लिए भगवान को भक्त अजीबोगरीब पत्र लिख रहे हैं।

इस बार की चिट्ठियां सोशल मीडिया में हो रही हैं वायरल

भगवान को लिखी गईं कई चिट्ठियां सोशल मीडिया पर किसी ने पोस्ट कर दी हैं जो वायरल हो गई हैं। यह मंदिर साल में सिर्फ एक बार एक हफ्ते के लिए खुलता है। इस बार श्रद्धालुओं के लिए यह मंदिर 28 अक्टूबर से 6 नवंबर तक खोला गया था।  यह मंदिर अपने चमत्कारों के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। यह मंदिर दीवाली के दौरान कुछ समय के लिए खोला जाता है। इसके बाद इसके कपाट एक साल तक के लिए बंद कर दिए जाते हैं। भगवान को लोगों ने ऐसे ऐसे पत्र लिखकर अपनी अरदास लगाई हैं जिसे पढ़ने के बाद आपको यकीन नहीं होगा। लोगों के लिखे अजीबोगरीब पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक भक्त ने अपने पत्र में लिखा है कि होलेनरसीपुरा निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को नया विधायक मिले। भगवान ऐसा करो कि वर्तमान विधायक के परिवार के हर किसी की चुनाव में हार हो जाए। आप यहां के लोगों को बचा लीजिए।

श्रद्धालुओ ने लिखी हैं अजीबो-गरीब बाते पढ़कर आपको भी आएगी हँसी

एक भक्त ने ऐसा पत्र लिखा है जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। भक्त ने पत्र लिखकर भगवान से मन्नत मांगी है कि उसके बड़े बेटे को खूबसूरत बीवी मिल जाए जबकि एक दूसरे भक्त ने पत्र में लिखा है कि उसे परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक मिल जाए।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here