उत्तरभारत / पेश हैं EXCLUSIVE रिपोर्ट –
देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही हैं, जिसमे डोईवाला में 2017 में हुए किडनी कांड के ख़ुलासे के बाद से फरार चल रहे किडनी कांड के आखिरी आरोपी को भी देहरादून पुलिस ने पकड़ लिया हैं। बता दे, मुख्य आरोपी अमित राउत डॉक्टर का बेटा है जो पकड़ में आ गया है। वही देहरादून के कप्तान जनमजेय खंडूरी ने किडनी कांड के आखिरी फरार चल रहे आरोपी डॉक्टर की जल्द गिरफ़्तारी के आदेश दिये थे। इसके बाद पुलिस खुद कप्तान खंडूरी के विश्वास पर खरी उतरी हैं।
क्या था मामला
- 11 सितंबर को पुलिस ने डोईवाला स्थित गंगोत्री हॉस्पिटल में किडनी ट्रांसप्लांट के अवैध धंधे का किया था खुलासा
- तत्कालीन एसएसपी देहरादून निवेदिता कुकरेती ने सूचना पर न केवल त्वरित कार्रवाई कर किया था बड़े किडनी रैकेट का खुलासा बल्कि मुख्य आरोपी अमित राउत समेत सभी आरोपियों को दबोचने के लिए स्वेयं संभाला था मोर्चा
- तत्कालीन एसएसपी कुकरेती और उनकी टीम की मेहनत लाई थी रंग मुख्य आरोपी समेत 14 अन्य आरोपियों की चंद दिनों में ही हो गई थी गिरफ़तारी
- 16 सितंबर को गिरफ्तार हुए अमित राउत ने पूछताछ में बताया था कि वह 2008 में पकड़े जाने से पहले तक पांच सौ से ज्यादा ऑपरेशन कर चुका था। अमित ने डोईवाला में भी 50 के आसपास आपरेशन किये थे