जाने आज अमित शाह ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह के साथ कैसा किया व्यवहार

0
59

उत्तरभारत /देहरादून : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कैबिनेट मंत्री हरक सिंह को पुचकारने की पूरी कोशिश की। यहां आए कार्यक्रम में शाह और हरक सिंह ने एक ही टेबल में खाना खाया। उनके साथ हाशिए पर गए पूर्व सीएम विजय बहुगुणा भी दिखाई दिए। अब माना जा रहा है कि हरक सिंह ने अपने सारे गिले शिकवे अमित शाह के समक्ष रख दिए होंगे। लंच के इस मंच के जरिए भाजपा ने लोगों के बीच यह संदेश देने की कोशिश की है कि पार्टी में ऑल इज वेल है, कहीं कोई गड़बड़ नहीं है।

बता दें,  कि हरक सिंह रावत और उमेश शर्मा काऊ के पार्टी से नाराज होने की चर्चाएं पिछले एक अरसे से प्रदेश के राजनैतिक गलियारों में तैर रही थीं। कभी कांग्रेस के विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रीतम सिंह से मुलाकात तो कभी हरीश रावत की हर गाली को आशीर्वाद बताने जैसे बयान देकर हरक सिंह रावत बार बार इस अंदेशे को खुद ही हवा देने में लगे थे कि वे कांग्रेस में जाने की तैयारी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here