जाने 1 अक्टूबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पीठसैंण गांव का दौरा करेंगे

0
64

उत्तरभारत / देहरादून : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की पुण्यतिथि पर एक अक्टूबर को उनके पैतृक गांव पीठसैंण (पौड़ी गढ़वाल) आएंगे। इस दौरान वह वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की मूर्ति व स्मारक का लोकार्पण करने वाले हैं।

आपको बता दें कि रक्षामंत्री इस अवसर पर घसियारी कल्याण योजना की शुरुआत कर स्थानीय महिलाओं को एक किट वितरित करेंगे व दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत पांच लाख रुपये तक के ब्याज मुक्त चेक महिलाओं को सौंपेंगे।

राज्य के स्वास्थ्य व सहकारिता मंत्री डा धन सिंह रावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पीठसैंण दौरे के दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री  विकास अभिकरण द्वारा संचालित घसियारी योजना के तहत क्षेत्र की 25 हजार महिलाओं को घसियारी किट वितरित करेंगे।

इस किट में दो कुदाल, दो दरांती, रस्सी, एक टिफिन बाक्स, पानी की बोतल और एक किट बैग शामिल है जिससे महिलाएं अपने रोजमर्रा के कार्यों के दौरान इसका उपयोग कर सकेंगी।

बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, गढ़वाल सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here